Skip to content

Ischemic Attack Kyu Hota Hai?: क्षणिक इस्केमिक अटैक कारण, लक्षण, निदान और उपचार

Ischemic Attack Kyu Hota Hai? यह जानने से पहले हम यह जानते हैं कि, इस्केमिक अटैक होता क्या है। मानव शरीर में सर से पैर तक सभी हिस्सों में खून के द्वाराऑक्सीजन कोशिकाओं को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। यदि किसी कारणवश यह रक्त प्रवाह रुक जाता है, तब यह बहुत गंभीर मुसीबत का कारण बन सकता है। इस सिम्टम को हम Ischemic Attack कहते हैं।

यदि आप भी Ischemic Attack Kyu Hota Hai? व इससे जुडी जानकारी पाना चाहते है, इसके रोकथाम संबंधी जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहे।

इस्केमिक अटैक क्या है ?

इस्केमिक अटैक क्या है? Ischemic Attack Kyu Hota Hai? जैसा कि हम अपने इस लेख में ऊपर बता चुके हैं, रक्त प्रवाह रुक जाने के कारण इस्केमिक अटैक होता है। हमारे मस्तिष्क हिस्से में रक्त प्रवाह कुछ समय के लिए रुक जाता है। तब इससे हुई हानि को क्षणिक इस्केमिक अटैक कहते हैं। जब मस्तिष्क में रक्त प्रवाह थोड़ी देर के लिए रुक जाता तब यह टीआईए के लक्षण के समान हो जाता है। यह अचानक होते हैं व ज्यादा देर तक नहीं रहते हैं।

Ischemic Attack Kyu Hota Hai?/ इस्केमिक अटैक के क्या लक्षण होते हैं?

Ischemic Attack के कुछ मुख्य लक्षण होते हैं, जिसके विषय में जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है।

  • इस्केमिक अटैक दुर्बलता के कारण भी हो सकता है।
  • इस्केमिक अटैक के कारण शरीर में सुन्नपन होने लगती है।
  • कई प्रकार के भ्रम होने लगते हैं व बातचीत समझने में समस्या आने लगती है ।
  • इस्केमिक अटैक आने पर सर चकराने जैसी समस्या आती है, व सर दर्द लगा ही रहता है ।
SymptomCause of Ischemic Attack
Numbness in the bodyCan be a consequence of ischemic attack
Feeling of dizzinessOccurs due to ischemic attack
Various types of confusionMental confusion and difficulty understanding conversations may arise
Difficulty in comprehending and communicatingIschemic attack can lead to problems in understanding and expressing thoughts
Dizziness and persistent headacheWhen an ischemic attack occurs, symptoms like dizziness and persistent headache are common
 Ischemic Attack Kyu Hota Hai

इस्केमिक अटैक हमला होने के क्या कारण है?

इस्केमिक अटैक होने के कुछ कारण निम्न है। इन कारण को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

इस्केमिक अटैक सबसे आम प्रकार का होता है। इसमें मानव की मस्तिष्क में कुछ समय के लिए रक्त प्रवाह बंद हो जाता है, जिसके कारण मस्तिष्क में एक खून का थक्का बन जाता है।

कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप अधिक होने के कारण भी यह हो सकता है।

मानव धमनियों में रक्त प्रवाह कम होने के कारण रक्त का थक्का जम जाता है आपके शरीर के दूसरे हिस्से से रक्त की आपूर्ति करता है।

इस्केमिक अटैक रोकने के लिए कुछ उपाय

  • इस्केमिक अटैक न होने के लिए यह आवश्यक है कि आप धूम्रपान करना बंद कर दें। इससे टीआईए स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।
  • यदि आप नमकीन खाद्य पदार्थ अधिक कहते हैं, नमक से परहेज नहीं करते हैं। इसके कारण भी उच्च रक्तचाप हो सकता है। आपको इस्केमिक अटैक जैसी समस्या हो सकती है। इसके लिए आप नमक का परहेज करें, व नमकीन खाद्य पदार्थों का कम मात्रा में सेवन करें।
  • फल और सब्जियां भरपूर मात्रा में खाएं, इनमें पोटेशियम एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व शामिल होते हैं जो इस्केमिक अटैक जैसी समस्या को रोकते हैं।
  • ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन न करें।
  • अपने वजन को एक नियमित संख्या में रखें, शरीर का वजन अधिक होने से शरीर में हृदय रोग, मधुमेह जैसी बीमारियों का जोखिम बना रहता है।
  • यदि आपको डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट के साथ इस इस पर कंट्रोल कर ले।
 Ischemic Attack Kyu Hota Hai
RecommendationImpact on Ischemic Attack
Quit smokingReduces risk of TIAs (Transient Ischemic Attacks)
Limit salt intakeControls blood pressure, lowering ischemic attack risk
Consume fruits and vegetablesProvides potassium and antioxidants, preventing attacks
Restrict alcohol consumptionModeration reduces the risk of health issues
Maintain a healthy weightReduces risk of heart diseases and diabetes
Manage diabetes and hypertensionExercise and a healthy diet control risk factors
 Ischemic Attack Kyu Hota Hai

तो यह रही इस्केमिक अटैक क्या होता है Ischemic Attack Kyu Hota Hai? हम उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करें, Ischemic Attack Kyu Hota Hai इससे जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए हमें कमेंट करें।

FAQs

What causes an ischemic attack?

एस्कीमिया अटैक की कई कारण हो सकते हैं जैसे की धूम्रपान, ज्यादा नमक लेना, शराब पीना और असीमित वजन

What happens after an ischemic attack?

उसकीमी अटैक आने के बाद तुम्हारे दिमाग में तेज सर दर्द होता है।

How long can ischemic attack last?

उसकीमी अटैक कुछ सेकेंड के लिए होता है पर उसका असर 24 घंटा तक देख सकता है।

इस्केमिक अटैक के बाद क्या होता है?

एस्कीमिया अटैक की कई कारण हो सकते हैं जैसे की धूम्रपान, ज्यादा नमक लेना, शराब पीना और असीमित वजन

Also Read:

Brain Hemorrhage Symptoms in Hindi: जानिए ‘ब्रेन हेमरेज’ के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय!

Ritu ki Diary (Youtuber) Age, Income, Family, Husband, Biography

Disclaimer: Janchghar.com पर उपलब्ध सभी जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी किसी भी समस्या के लिए हमेशा किसी योग्य डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *